Bihar

चिराग पासवान ने किया ऐलान — चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि एनडीए गठबंधन के निर्वाचित विधायक चुनाव के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार को ही बिहार का मुख्यमंत्री चुनेंगे।

चिराग पासवान ने कहा कि आज की स्थिति में एनडीए के सभी नेता एकमत हैं कि बिहार में चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, और परिणाम आने के बाद भी वही सरकार का नेतृत्व करेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा,

“हम सब नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद एनडीए के सभी विधायक फिर से उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में चुनेंगे।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे खुद मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो उन्होंने साफ किया कि उनका लक्ष्य इस समय राज्य पर ध्यान केंद्रित करना और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मज़बूत करना है।
उन्होंने कहा,

“मैं बिहार चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन लंबी बातचीत के बाद मैंने फैसला लिया कि इस बार अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मज़बूत बनाना ज़्यादा ज़रूरी है। आने वाले चार-पाँच सालों में मैं बिहार पर और ज़्यादा ध्यान दूँगा।”

चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें जेडी(यू), भाजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी, और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं।

सीट बंटवारे के फार्मूले के अनुसार—

  • भाजपा और जेडी(यू) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे,
  • लोजपा (रामविलास) 29 सीटों पर,
  • जबकि हम (सेक्युलर) और आरएलएम को 6-6 सीटें दी गई हैं।

बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने शुरू में 40 से 50 सीटों की मांग की थी, लेकिन बाद में 29 सीटों पर समझौता हो गया।

error: Content is protected !!