भारत दौरे पर आएंगे चीनी विदेश मंत्री, अजित डोभाल से करेंगे मुलाकात

भारत और चीन के बीच तनाव कम होता दिख रहा है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्त को भारत दौरे पर आएंगे और NSA अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे. चीन के विदेश मंत्री के इस दौरे को 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाच भारत और चीन के बीच पैदा हुए तनाव को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात को भारत और चीन के बीच राजनयिक रिश्तों को मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा है.

यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए चीन यात्रा से पहले हो रहा है. पिछले महीने, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन का दौरा किया था, जहां उनकी वांग यी के साथ मुलाकात हुई थी. इसके अलावा, जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था. दोनों देशों ने हाल ही में नई दिल्ली और बीजिंग के बीच सीधी उड़ानें बहाल करने का आदेश भी दिया है.

error: Content is protected !!