अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए 104 फीसदी टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिका पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ये अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से अमेरिकी सामानों पर लागू होंगे. इससे पहले चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 84 फीसदी कर दिया गया है.
इससे पहले चीन ने 2018 से 500 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के चीनी निर्यात पर टैरिफ लगाने के लिए अमेरिका की आलोचना करते हुए एक श्वेत पत्र जारी किया था. चीन ने इस कदम को एकतरफा बताते हुए कहा था कि यह वैश्विक व्यापार सहयोग को कमजोर करता है.
इस टैरिफ युद्ध के प्रभाव दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ सकते हैं. अमेरिका में भी इस मुद्दे पर विभाजन है, कुछ लोगों का मानना है कि टैरिफ से अमेरिकी उद्योगों को लाभ होगा, जबकि अन्य को लगता है कि इससे उपभोक्ताओं को नुकसान होगा.
