राज्य बाल संरक्षण आयोग ने रायपुर के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी में पढ़ने वाली छात्रा को टीचर के अगरबत्ती से दागने वाले गंभीर मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही राज्य बाल संरक्षण समिति (CWC) को तत्काल जांच के निर्देश दिए और दो दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा।
आयोग अध्यक्ष ने बताया कि CWC की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। आवश्यक होने पर आयोग खुद भी उचित कदम उठाएगा। इसके अलावा, जिला शिक्षा अधिकारी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
परिवार के अनुसार, KG-2 में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची के चेहरे पर टीचर ने अगरबत्ती से चोट पहुंचाई। एक अन्य बच्ची ने भी बताया कि उसी टीचर ने उसे भी मारा था, जिससे उसके दांत में दर्द हुआ। परिजन और अन्य माता-पिता आरोपी टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कोई मारपीट जैसी घटना नहीं हुई। स्कूल परिसर में सभी जगह CCTV कैमरे लगे हैं और बाल विकास विभाग की टीम ने फुटेज की जांच की। हालांकि, परिजनों के दबाव और गंभीरता को देखते हुए आरोपी टीचर को तुरंत नौकरी से हटा दिया गया है। मामले की जांच अब जारी है।