Maharashtra

नागपुर में RSS स्मारक पर मुख्यमंत्री फडणवीस और डिप्टी CM शिंदे ने अर्पित की श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के नागपुर में 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी तथा शिवसेना के अन्य विधायकों ने RSS संस्थापक के.बी. हेडगेवार और संघचालक एम.एस. गोलवलकर के स्मारक का दौरा किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और NCP के विधायकों की गैर-मौजूदगी रही। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र फिलहाल नागपुर में चल रहा है।

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि नागपुर RSS की जन्मभूमि है, और स्मृति मंदिर आने से देशभक्ति की भावना और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने याद दिलाया कि हेडगेवार ने 100 साल पहले RSS की स्थापना की थी और यह शताब्दी वर्ष है। शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी इसी शाखा से जुड़कर देश की सेवा की है, जो प्रेरणादायक है।

मंत्री पंकज राजेश भोयर ने स्मारक को प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बताया और कहा कि संगठन के सदस्य यहां आकर नई ऊर्जा के साथ समाज सेवा में जुटते हैं। महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने भी स्मारक दौरे को लोगों की सेवा का सीखने का अवसर बताया और कहा कि हर साल यह दौरा उत्साह और नई प्रेरणा देता है।

error: Content is protected !!