हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे। काफी समय के बाद अब विमल नेगी का शव भाखड़ा डैम से बरामद किया गया है. वहीँ विमल नेगी की पत्नी ने उनके लापता होने से लेकर उनकी मौत तक के लिए बड़े अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की भी मांग की है.
10 मार्च को हुए थे लापता
राज्य पावर कारोपोरेशन के प्रमुख अभियंता विमल नेगी पिछले 10 मार्च से शिमला से लापता हुए थे. वह शिमला से टैक्सी हायर करने के बाद घुमारवीं पहुंचे थे. नेगी को कई सीसीटीवी फुटेज में भी कैप्टर किया गया था. हालांकि, घुमारवीं ही उनकी लास्ट लोकेशन थी. अब वह बिलासपुर के ही शाहतलाई इलाके में मृत पाए गए हैं.
मंगलवार को विधानसभा में भी यह मामला उठाया गया था और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार से विमल नेगी को तलाश करने की मांग की थी. सीएम सुक्खू ने भी कहा था कि उनकी तलाश की जा रही है. हालांकि, देर शाम तक नेगी का शव बरामद होने से उनके जिंदा मिलने की उम्मीद टूट गई. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने गोविंद सागर झील में एक अज्ञात शव को देखा. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना शाहतलाई पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि विमल नेगी के शव की पहचान ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र मिला. साथ ही उनके कपड़ों से भी शव की पहचान की गई.
उधर, पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेसिंक टीम को बुलाया है और पुलिस भी साक्ष्य जुटा रही है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है. पूरे मामले को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि परिजनों ने बिजली विभाग के अफसरों पर विमल नेगी को परेशान करने के आरोप लगाए थे. बिलासपुर पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मंडी से फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है और शिमला पुलिस के जांच अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है.
सीएम ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए विमल नेगी की मौत पर शोक व्यक्त किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. जानकारी के अनुसार उनका शव भाखड़ा बांध में झंडूता क्षेत्र से बरामद किया गया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं विमल नेगी जी के परिजन के साथ हैं”.
