छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें जयरामनगर स्टेशन के पास कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब कोरबा से बिलासपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन किसी कारणवश मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री ट्रेन का पहला डिब्बा मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि सिग्नल या तकनीकी गड़बड़ी इसके पीछे हो सकती है। मौके पर रेल यातायात फिलहाल बाधित है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


