Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में स्थित नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार में DRG जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ वानु DKSZCM रैंक मारी गई. बता दें कि मृत नक्सली वारंगल कडवेंडी आंध्रप्रदेश की निवासी है. मुठभेड़ स्थल से अब तक INSAS Rifle, गोला बारूद, दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है.

वहीं, मुठभेड़ के बाद जवानों के स्वागत के लिए DIG कमलोचन कश्यप घटनास्थल पहुंचे. जवान 25 लाख की इनामी नक्सली का शव लेकर लौट रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा  जिले के गोगुंडा की पहाड़ियों में शनिवार 29 मार्च को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया है.

error: Content is protected !!