छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 16 नक्सली मारे गए हैं. वहीं, इस दौरान दो जवान भी घायल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के आईजी पी.सुंदरराज के अनुसार, मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में हुई है. कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान भी घायल हुए हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर और विस्फोटक सहित भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं.
