छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जनवरी में हुई पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जांच के दौरान लोक निर्माण विभाग से जुड़े पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में दो सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता, एक कार्यरत कार्यपालन अभियंता, एक SDO और एक उप अभियंता शामिल हैं. सारे आरोपियों को दो दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड मामले में PWD के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें डी.आर. साहू और वी.के. चौहान नामक दो रिटायर्ड कार्यपालन अभियंता, एच.एन. पात्र तत्कालीन कार्यपालन अभियंता, प्रमोद सिंह कंवर- SDO बीजापुर और संतोष दास-उप अभियंता जगदलपुर शामिल हैं.
बता दें कि मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार थे, जो बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का लगातार खुलासा कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया और अपने वीडियो पोर्टल पर घटिया सड़क निर्माण कार्य को उजागर किया था. बताया जाता है कि इन रिपोर्टों से नाराज होकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर जो खुद मुकेश का रिश्तेदार भी था उसने उनकी हत्या की साजिश रची थी.
