न्यूज़ फिल्क्स भारत। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गवाड़ी-थुलथुली में हुई मुठभेड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की इस मुठभेड़ में 38 नक्सलियों जवानों ने मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 38 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रताप कुमार ने की है। इस दौरान नक्सलियों के शिनाख्त की कार्यवाही हो गई है. इसमें 2 करोड़ 62 लाख के ईनामी नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए है, मारे गए 29 माओवादियों के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में 4 अक्टूबर शुक्रवार को राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन हुआ, जहां सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे. यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के सीमा क्षेत्र में हुई, जहां ओरछा थाना क्षेत्र के नेंदुर और थुलथुली गांवों के बीच जंगल में दो घंटे तक लगातार गोलीबारी चली. फायरिंग थमने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस अभियान में पहली बार एक ही मुठभेड़ में LMG, AK-47, इंसास और SLR जैसी अत्याधुनिक बंदूकें बरामद की गई हैं.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने माओवादियों के इंकाउंटर और शिनाख्त के बाद कहा कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. इसलिए माओवादी संगठन से पुनः अपील हैं कि तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़े अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें.