छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 28 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. 21 मई बुधवार को दोपहर तक 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. कई नक्सलियों के शव और भारी संख्या में हथियार बरामद होने की बात सामने आ रही है. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. वहीं एक जवान घायल है.

इस ऑपरेशन में नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिलों की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीमें संयुक्त रूप से शामिल हैं. जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और तलाशी अभियान लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर किसी बड़े नक्सली कमांडर के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया.

error: Content is protected !!