छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में वीरवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दो मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षाबलों ने 30 के करीब नक्सलियों को मार गिराया है. बता दें कि कुछ दिन पहले माओवादी कमांडर दिनेश मोदियाम ने आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद यह इस इलाके में सबसे बड़ी कार्रवाई है. छत्तीसगढ़ में मात्र 80 दिनों में सुरक्षाबलों ने 113 नक्सलियों को को ढेर कर दिया गया है. इनमें से 91 बीजापुर में मारे गए हैं. बीते वर्ष बस्तर डिवीजन में 287 माओवादियों को मार गिराया गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई पर जवानों की सराहना की है. उन्होंने कहा,’हमारे जवानों ने ‘नक्सल-मुक्त भारत अभियान’ की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीजापुर और कांकेर में सुरक्षा बलों की ओर से दो अभियानों में कई नक्सली मार गिराए गए. मोदी सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. आत्मसमर्पण और पुनर्वास को लेकर विभिन्न सुविधाओं के बावजूद यह उन नक्सलियों के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति को अपना रही है. अब देश 31 मार्च तक नक्सल मुक्त होने को तैयार है.’
