चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के कटरा से श्रीनगर के लिए रेलवे सेवा का उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर वह दो विशेष वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिहाज़ से विशेष रूप से डिजाइन की गई हैं।

इस परियोजना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह दिन भारत के रेल इतिहास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। दशकों पुराना सपना जम्मू-कश्मीर को रेलवे नेटवर्क से पूरी तरह जोड़ने का अब साकार हो रहा है।

इंजीनियरिंग की दृष्टि से यह परियोजना भी अनूठी है। आज ही प्रधानमंत्री मोदी दो महत्त्वपूर्ण और तकनीकी रूप से जटिल पुलों चिनाब ब्रिज और अंजी खड्ड पुल का भी लोकार्पण करेंगे। ये पुल न केवल आधुनिक इंजीनियरिंग की मिसाल हैं, बल्कि दुर्गम पर्वतीय इलाकों में संपर्क की नई राहें खोलते हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा जिन दो वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा, वे विशेष रूप से हाई एल्टीट्यूड और कठिन जलवायु को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। यह पहल जम्मू-कश्मीर के विकास, रोजगार और पर्यटन के लिए एक नई गति लेकर आएगी।

error: Content is protected !!