Haryana Himachal

‘चौटाला जी ने जनहित में बड़े दिल की राजनीति की’:अनुराग ठाकुर

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर उनके पैतृक गांव पहुंचकर उन्हों श्रद्धांजलि अर्पित की. अनुराग ठाकुर ने कहा “चौटाला जी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने जनहित में सदा बड़े दिल की राजनीति की.

अनुराग ठाकुर ने कहा ” चौटाला जी बड़े दिल के व्यक्ति थे और अगर अतीत के पन्नों में झांके तो उन्होंने कई अवसरों पर हिमाचल की बड़ी मदद की थी. पूर्व में धूमल जी की सरकार के समय जब टांडा में नया मेडिकल कॉलेज तो खुला मगर एक विषय के डॉक्टर व विशेषज्ञ तब तक यहाँ नहीं थे, पता चला कि हरियाणा में थे. धूमल जी के एक निवेदन पर चौटाला जी ने तुरंत ही विशेषज्ञ को हरियाणा से रिलीव करके हिमाचल भेज दिया.

error: Content is protected !!