चरणजीत सिंह चन्नी ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत, हमलावर हुई भाजपा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. वहीं, उनके इस बयान से सियासी गलियारों में विवाद छिड़ गया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हुए कहा कि ‘कहते हैं पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. कुछ नहीं हुआ, कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला.’ हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि बातों को इधर-उधर मत घुमाइये. वहीं, अब चन्नी के इस बयान से भाजपा ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.

वहीं, भाजपा के सांसद संबित पात्रा ने उनपर हमला करते हुए कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमला हुआ है, उससे पूरे देश में गम का माहौल है. कल कांग्रेस की CWC की मीटिंग हुई, उसके बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस की गई. चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2019 में पुलवामा के समय भारत की सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान पर जो सर्जिकल स्ट्राइक किया था, वो गलत था, वो हुआ ही नहीं था. कांग्रेस द्वारा ये कहना कि पुलवामा के समय सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, ये भारत की सेना और वायुसेना के मनोबल को गिराने वाला है.

error: Content is protected !!