आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आयोजन स्थल में अहम बदलाव किया गया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला मैच अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह बदलाव बेंगलुरु में हाल ही में हुई भीड़भाड़ और अव्यवस्था के बाद राज्य सरकार द्वारा अपनाई गई सख्ती के चलते किया गया है. हालांकि, टूर्नामेंट के कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है.
कहाँ होंगे मैच?
इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. अब जिन 5 मैदानों पर मैच खेले जाएंगे, उनमें शामिल हैं:
एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी)
होल्कर स्टेडियम (इंदौर)
एडीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम)
डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई)
आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)
टूर्नामेंट की तारीखें और प्रमुख मुकाबले
वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा. इस बार भारत बनाम पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में होगा. वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में और भारत बनाम इंग्लैंड 19 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल्स 29 और 30 अक्टूबर को, जबकि फाइनल 2 नवंबर को तय किया गया है.
