मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव, लियम डॉसन की हुई एंट्री

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला आज यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके शोएब बशीर की जगह लियम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग XI में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे है.

वहीं, भारत ने फिलहाल अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप जहाँ अनफिट होने के चलते इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी बाकी बचे 2 मैचों से चोटिल होने के चलते बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी इसको लेकर सभी की नज़रें हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

error: Content is protected !!