आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर लगातार तीन मैचों में जीत हासिल कर ली है. भारत ने इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की 81 रनों की पारी के बावजूद 45.3 ओवर में 205 रन ही बना पाई. वहीं अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा जो कि 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
वहीं, हार्दिक पंड्या ने भारत को पहली सफलता रचिन रविंद्र के रूप में दिलाई. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 12वें ओवर में विल यंग को 35 गेंदों में 22 रन पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने टॉम लैथम को 14 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया. ग्लेन फिलिप्स 8 गेंद में 12 रन और माइकल ब्रेसवेल दो रन बनाकर आउट हुए. केन विलियमसन को 120 गेंद में 82 रन पर अक्षर पटेल ने चलता किया. वहीं कप्तान मिचेल सैंटनर 31 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. मैट हेनरी को आउट करके वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. तो कुलदीप ने विलियम को क्लीन बोल्ड भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
