तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस की लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चेन स्नैचिंग की घटना हुई है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। आर. सुधा ने अपने पत्र में बताया कि यह घटना सोमवार सुबह उस समय घटी जब वह राज्यसभा सांसद रजती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। यह घटना पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के बीच हुई, जहां स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। झपटमार हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। इस दौरान सांसद को हल्की चोट भी आई है।
उन्होंने आगे बताया कि वह पिछले एक वर्ष से दिल्ली स्थित तमिलनाडु हाउस में रह रही हैं क्योंकि अब तक उन्हें आधिकारिक आवास आवंटित नहीं हुआ है। वह नियमित रूप से संसद की कार्यवाही और समितियों की बैठकों में भाग लेती हैं। सांसद आर. सुधा ने पत्र में राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई और सांसदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
