दिवाली से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सरकार महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है. इससे 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे.
फिलहाल DA 55% है, जो इस बढ़ोतरी के बाद 58% हो जाएगा. यह बदलाव जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा, यानी कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक का एरियर अक्टूबर की सैलरी के साथ मिल सकता है. सरकार साल में दो बार DA बढ़ाती है—पहली बार जनवरी-जून के लिए (होली से पहले) और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर के लिए (दिवाली से पहले). इस बार भी दिवाली (20-21 अक्टूबर) से ठीक पहले घोषणा की जा सकती है.
DA की गणना औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) पर आधारित होती है. इस बार CPI-IW का औसत 143.6 रहा, जिस पर 58% DA तय किया गया. उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन ₹50,000 है, तो अब DA बढ़ने से उसे हर महीने ₹1,500 ज्यादा मिलेंगे. इसी तरह, ₹30,000 की पेंशन पर पेंशनभोगी को ₹900 की बढ़ोतरी मिलेगी. भले ही यह राहत अस्थायी हो, लेकिन त्योहार से पहले यह फैसला करोड़ों परिवारों के लिए राहत लेकर आएगा.
