शिलांग। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने निफ्ट (राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान) के विदेशों में परिसर खोलने की योजना का ऐलान किया है। मेघालय की राजधानी में निफ्ट के स्थायी परिसर के उद्घाटन समारोह में उन्होंने नवाचार के महत्व और पूर्वोत्तर की भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर स्नातक वर्ग के लिए 12वें दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया गया।
सिंह ने विभाग को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त करने का वादा किया। उन्होंने निफ्ट की विजननेक्स्ट पहल की सराहना करते हुए छात्रों को भारत ब्रांड और हरित टिकाऊ कपड़ा उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “फैशन का भविष्य आपके हाथों में है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दोहराते हुए डिजाइन प्रक्रिया में कृत्रिम मेधा (एआई) को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। सिंह ने बताया कि वर्ष 2030 तक कपड़ा उद्योग का आकार 350 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने हथकरघा, तकनीकी वस्त्र और हस्तशिल्प का निर्यात 45,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की जानकारी दी। पूर्वोत्तर क्षेत्र की अहमियत को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अरबों डॉलर के बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह भी उपस्थित थे।