केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए खुलकर आर्थिक मदद कर रही है और हिमाचल प्रदेश विशेष दर्जा प्राप्त प्रदेश है जहाँ विकास कार्यों के लिए केंद्र द्वारा 90:10 के अनुपात में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई रही है लेकिन हिमाचल की कांग्रेस सरकार अपना 10 फ़ीसदी हिस्सा भी नहीं दे रही है जिससे प्रदेश में विकास ठप्प पड़ा है। यह बात आज शिमला जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)की समीक्षा बैठक के बाद सांसद सुरेश कश्यप ने कही।
बैठक में सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले टारिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड और बरसात के समय में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरेश कश्यप ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार के राज में विकास ठप्प होने का आरोप लगाया और कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिना केंद्र सरकार की मदद से कोई काम नहीं हो रहा बावजूद इसके सुक्खू सरकार केंद्र सरकार को कोसने और मदद न करने के ही बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
