न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केंद्र सरकार ने मणिपुर में बढ़ती हिंसा और हाल ही में हुए हमलों को देखते हुए राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को भेजा है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को सीएपीएफ की इन कंपनियों को तत्काल हवाई मार्ग से भेजने और तैनात करने के आदेश जारी किए.
सूत्रों के अनुसार, मणिपुर में भेजी जाने वाली 20 नई CAPF कंपनियों में से 15 सीआरपीएफ और 5 बीएसएफ. की हैं. ये कंपनियां CAPF की उन 198 कंपनियों में शामिल होंगी जो पिछले साल मई में राज्य में शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद पहले से ही राज्य में तैनात हैं, जिसमें 200 लोग मारे गए थे. सूत्रों के अनुसार, ये सभी CAPF की कंपनियां गृह मंत्रालय के आदेशानुसार 30 नवंबर तक मणिपुर सरकार के अधीन रहेंगी.
बता दें कि सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम जिले में सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए. सूचना के अनुसार, यह घटना मणिपुर के जकुराडोर करोंग क्षेत्र में हुई, जब छद्म वर्दी पहने उग्रवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन और जकुराडोर में सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की. मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ ने अत्याधुनिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया.