न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। मंहगाई की मार झेल रही हिमाचल प्रदेश की जनता को एक और झटका लगा है. जहां पहले से ही रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते दामों से आम जनता परेशानी में थी अब कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनियों ने अगस्त महीने के बाद अब दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की है. रविवार की रात को कंपनियों ने प्रति बैग 15 रुपये की बढ़ोतरी की है.
बता दें कि एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक ने 20 दिनों के अंदर 25 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी कर दी है. इसी साल के अप्रैल महीने में सीमेंट के दाम 10 रुपये प्रति बैग कम हुए थे. लेकिन अब सीमेंट कंपियों ने सीमेंट के दामों को बढ़ाकर प्रदेश की जनता को तगड़ा झटका दिया है. वहीं, अब एसीसी सीमेंट के प्रति बैग का दाम 450 रुपये व एसीसी गोल्ड का 490 रुपये हो गया है.