अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात कही, वहीं इसके बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है.”
जिसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी सीजफायर की पुष्टि की है. उन्होने कहा कि पाक DGMO ने भारतीय DGMO को 3.35 मिनट पर फोन किया. बातचीत के बाद आज शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है.


