कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. कंबोडिया के प्रधानमंत्री ऑफिस के एक्स अकाउंट ने जानकारी दी है कि थाई पक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति के युद्धविराम के अनुरोध पर सहमति जताई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेता आपसी सीज़फायर के लिए जल्द ही मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच पिछले तीन दिनों से सीमा पर हिंसक झड़पें जारी हैं, जिनमें अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1.3 लाख लोग बेघर हो चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर जानकारी दी कि उन्होंने थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फूमथम वेचायाचाई और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से अलग-अलग बातचीत की है. ट्रंप ने दोनों को चेतावनी दी कि अगर युद्ध जारी रहा तो अमेरिका उनके साथ व्यापारिक समझौते नहीं करेगा. ट्रंप ने लिखा, दोनों देश तुरंत शांति चाहते हैं और सुलह के लिए तैयार हैं. दोनों नेता जल्द ही मिलकर सीजफायर की दिशा में काम करेंगे.
