National

CBSE ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की, 15 फरवरी से परीक्षा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने की घोषणा की गई है. अधिसूचना में बोर्ड ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल को संपन्न होंगी.

सीबीएसई ने बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम 86 दिन पहले जारी कर दिया है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है. उन्होंने कहा कि किसी छात्र द्वारा चुने गए दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है.

error: Content is protected !!