न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सीबीएसई ने कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. बता दें कि रेजिस्ट्रेशन विंडो 18 सितंबर को खुलेगी जबकि 16 अक्तूबर को इसकी लास्ट डेट है. वहीं, लेट फीस के साथ भी बाद में भी छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए सीबीएसई बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक का उपयोग करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छात्रों को बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा. कक्षा 9 के छात्रों को 300 रुपये जबकि कक्षा 10 के छात्रों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
सीबीएसई ने कहा कि स्कूल समय से अपने सभी छात्रों का डेटा वेबसाइट पर डाल दें ताकि रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके. बता दें कि यदि कोई छात्र निर्धारित समय सीमा तक रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाता है तो उसे 2300 रुपये की लेट फीस का भुगतान करना होगा.