न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सीबीआई ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित ईपीएफओ कार्यालय में तीन अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा की गई भ्रष्टाचार विरोधी जांच का हिस्सा है. रेड के दौरान सीबीआई ने ईपीएफओ बद्दी के क्षेत्रीय आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी तथा एक निजी सलाहकार को गिरफ्तार किया है. इन पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है.
सीबीआई ने दो आरोपियों के खिलाफ बीते 24 नवंबर को को मामला दर्ज किया था. आरोप है कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मांग के मामले को ,जो ईपीएफओ के पास लंबित है, उसे निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी. यदि पैसा नहीं दिया गया तो 45-50 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सीबीआई को दी. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते वक्त रंगे हाथ दबोचा. इसके अलावा सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों के बद्दी, शिमला एवं चंडीगढ़ में सात स्थानों पर की तलाशी ली. चंडीगढ़ में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के परिसर से लगभग 23.5 लाख रुपये की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए.
यह गिरफ्तारी सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़े करती है. ईपीएफओ जैसे संस्थान में इस प्रकार की घटनाएं आम जनता के विश्वास को तोड़ती हैं. सीबीआई ने कहा है कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के प्रति सख्त निगरानी और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता स्पष्ट होती है.