राष्ट्रपति को ‘Poor Lady’ कहने के मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘Poor Lady’ कहने वाले बयान पर उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. सुधीर ओझा नाम के एक वकील ने शनिवार को सीजीएम कोर्ट में यह शिकायत दी. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया. मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी. याचिकाकर्ता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को भी सह-आरोपी बताया है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की.

याचिकाकर्ता ने बताया कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने की कोशिश की है. बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने उन पर जो टिप्पणी की थी, वह बेहद आपत्तिजनक थी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी महिला हैं और आदिवासी समुदाय से आती हैं, उनके खिलाफ यह टिप्पणी आपत्तिजनक है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख तय की है.

error: Content is protected !!