कनाडा से 400 किलो सोना चोरी होने का मामला, मोहाली में ED की रेड!

कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोना चोरी में वांटेड एयर कनाडा की पूर्व मैनेजर 32 वर्षीय सिमरनप्रीत पनेसर के चंडीगढ़ और मोहाली स्थित ठिकानों पर शुक्रवार को ED ने छापेमारी की है. ED की टीमें उनके सेक्टर-79 स्थित आवास पर पहुंच गई. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई है. ED की टीम शाम साढे चार बजे कुछ दस्तावेज लेकर वहां से निकल गई. उनकी पत्नी प्रीती पनेसर भी पूर्व मिस युगांडा,गायिका और अभिनेत्री हैं.

बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने हाल ही में अप्रैल 2023 में कनाडा के पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हुई चोरी की जांच के लिए PMLA के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मोहाली में पनेसर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और ED की टीम उनसे पूछताछ करेगी. ED ने मामले का संज्ञान लिए बिना कनाडा के नोटिस के बिना मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि 2023 में कनाडा में 400 किलो सोना लूटा गया था.

PMLA उन सीमापार मामलों में जांच की अनुमति देता है जिनमें किसी भारतीय नागरिक की संलिप्तता का संदेह हो. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में एक कनाडाई हवाई अड्डे पर असुरक्षित भंडारण सुविधा से सोने से भरा एक ‘एयर कार्गो कंटेनर’ चोरी हो गया था. इसे फर्जी कागजात का उपयोग करके चुराया गया था.

error: Content is protected !!