डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सपा कार्यकर्ता मोहम्मद इखलाक ने सोमवार को हजरतगंज थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की लिखित शिकायत दी। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल महिला गरिमा पर हमला है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने और एक चुनी हुई सांसद की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

वहीं, मौलाना के खिलाफ दूसरी तहरीर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने हजरतगंज थाने में दी। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश के सर्वोच्च सदन की सदस्य डिम्पल यादव के ऊपर मो. साजिद रशीदी के द्वारा पहनावे को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, घृणित मानसिकता को दर्शाती है। इस मामले में एक दिन पूर्व रविवार को सपा नेता प्रवेश यादव ने विभूति खंड थाने में तहरीर देकर रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

error: Content is protected !!