न्यूज़ फ्लिक्स भारत : दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया के अनुसार, यह कारतूस 27 अक्टूबर 2024 को फ्लाइट AI 916 की एक सीट की पॉकेट में पाया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कारतूस फ्लाइट में कैसे पहुंचा।
एयर इंडिया ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि कारतूस मिलने के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित रहे और लैंडिंग के बाद उन्हें बिना किसी समस्या के उतार लिया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
बता दें कि 26 अक्टूबर से पहले के 13 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक फ्लाइट्स को बम की झूठी धमकियों की सूचना मिली थी। इनमें से अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थीं। 22 अक्टूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित लगभग 50 उड़ानों को धमकियां मिलीं।
इस मामले में कथित तौर पर शामिल 35 वर्षीय व्यक्ति, जगदीश श्रीम उइके, ने नागपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने उनकी उपस्थिति के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद उन्होंने विमान से नागपुर पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।