Himachal Mandi

मंडी में स्टंट के चक्कर में झील में गिरा दी कार, चालक का लाइसेंस सस्पेंड

जिला मंडी के सुंदरनगर में एक तेज रफ्तार कार बीएसएल झील में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चला रहा युवक खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा। वहां आसपास मौजूद लोग मदद को तुरंत भागे और युवक को झील से बाहर सुरक्षित निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों से की गई बातचीत के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी, नशे में धुत होकर लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज किया है और चालक का लाइसेंस भी रद्द करने के लिए कोर्ट भेज दिया है। वहीं, पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर कार चालक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और चालक का लाइसेंस रद्द करने के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!