चंबा में पहाड़ी से चट्टान गिरने से गहरी खाई में जा गिरी कार, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां चंबा जिले के चुराह उपमंडल में स्विफ्ट गाड़ी पर पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार की रात लगभग 9:20 पर एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर HP 44 4246 जो की भजराडू से श्रीगर गांव जा रही थी साउया पथरी पर चलती गाड़ी में पहाड़ से बहुत बड़ी चट्टानें गिरने से एक्सीडेंट हो गया और गाड़ी 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई. गाड़ी में छह व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

सलुनी के डीएसपी रंजन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि रात को पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत लोगों को निकाला गया. उन्होंने बताया कि यह सारे व्यक्ति जिला चंबा के चुराह उपमंडल के रहने वाले थे. उन्होंने बताया इस दुर्घटना में कोई मानवीय भूल नहीं थी. उन्होंने बताया आज उनके शवों का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल तीसा में करवाया जाएगा. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के लोगों की मृत्यु हुई है जिनके राजेश कुमार, हंसो , आरती, दीपक, राकेश और ड्राइवर हेम पाल शामिल हैं.

error: Content is protected !!