कनाडा ने इमिग्रेशन के नियमों में किया बदलाव, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अगर आप कनाडा जाकर वहां नौकरी करने और पीआर हासिल करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, कनाडा सरकार ने अपने इमिग्रेशन नियमों में बदलाव किया है. ये नए नियम 2025 से लागू होंगे. कनाडा ने एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में सुधार किया है, जो 2025 से लागू होगा. इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य इमिग्रेशन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है. 

इन नियमों के लागू होने से पहले  अगर किसी आवेदक के पास कनाडा में नौकरी का ऑफर होता था, तो उसे एक्स्ट्रा नंबर मिलते थे. यह एक्स्ट्रा नंबर उम्मीदवार की स्थायी निवास (PR) पाने की संभावना को बढ़ा देते थे. लेकिन अब, 2025 से यह नियम हटा दिया जाएगा. 

कनाडा सरकार के अनुसार यह बदलाव लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट (LMIA) की अवैध खरीद-बिक्री को रोकने के लिए किया गया है. LMIA एक प्रकार का परमिट है, जो उम्मीदवारों को कनाडा में नौकरी पाने में मदद करता है. सरकार का मानना है कि नए नियमों से धोखाधड़ी कम होगी और केवल योग्य लोग ही कनाडा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेंगे.  इसका सबसे ज्यादा असर कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और कामगारों पर पड़ेगा. नए नियमों से इन छात्रों के लिए स्थायी निवास पाना मुश्किल हो सकता है.

error: Content is protected !!