कनाडा ने भारत की यात्रा कर रहे लोगों की विशेष जांच करने का किया ऐलान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत और कनाडा के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड़ो ने भारत पर कई आरोप लगाए थे. जिसपर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. वहीं, अब कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा करने वाले लोगों की जांच में ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतने की बात कही है.

सीएटीएसए की ओर से की जाने वाली स्क्रीनिंग में किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर या पता लगाने की जरूरत होने पर हाथ की जांच करना, एक्स-रे मशीनों से कैरी-ऑन बैग भेजना और यात्रियों की शारीरिक जांच (फ्रिस्किंग) करना भी शामिल है. कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री की ओर से जारी बयान का किसी भी घटना से कोई भी संबंध नहीं है. यहां तक उन्होंने इसके पीछे की कोई ठोस वजह का भी खुलासा नहीं किया है.

error: Content is protected !!