झारखंड में कैबिनेट विस्तार, 11 मंत्रियों ने मंत्रिपद की शपथ ली

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए. जिसमें इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत हासिल हुआ. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. वहीं, 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने महेशपुर से जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई.

वहीं, इसी के साथ ही हेमंत कैबिनेट में 11 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. जिनमें JMM नेता योगेंद्र प्रसाद सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. बोकारो के गोमिया से योगेंद्र प्रसाद विधायक हैं साथ ही दीपिका पांडेय सिंह को एक बार फिर से हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है. पिछली सरकार में भी दीपिका पांडेय का मंत्री बनाया गया था. दीपिका महगामा से कांग्रेस विधायक हैं.

हफीजूल हसन को हेमंत कैबिनेट में एक बार फिर से जगह मिली है. पिछली सरकार में भी हफीजूल हसन को मंत्री बनाया गया था. इनके पिता हाजी हुसैन के निधन के बाद उपचुनाव में जीत दर्ज कर राजनीति पारी की शुरुआत की. पिछली सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रह चुके हैं. झारखंड कांग्रेस के बड़े नेता इरफान अंसारी को झारखंड कैबिनेट 2.0 में मंत्री बनाया गया. इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं. पिछली सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं.

रामदास सोरेन ने हेमंत कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. चंपाई की जगह रामदास सोरेन को मंत्री बनाया गया. चंपाई सोरेन की जगह बड़े आदिवासी चेहरे के रूप में रामदास सोरेन को जेएमएम लेकर आई. संजय प्रसाद यादव को जगह मिली है. संजय प्रसाद यादव गोड्डा से आरजेडी विधायक हैं.

चमरा लिंडा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. चमरा तीन बार जेएमएम की टिकट से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. गुमला के बिशुनपुर से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. चाईबासा से विधायक दीपक बिरुआ तो भी मंत्री मंडल में जगह मिली है. दीपक बिरुआ जेएमएम के मजबूत नेता माने जाते हैं. वहीं, राधा कृष्ण किशोर ने मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. वहीं, शिल्पी नेहा तिर्की ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. नेहा आदिवासी महिला नेता के रूप में महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. शिल्पी मांडर से कांग्रेस विधायक हैं.

error: Content is protected !!