वक्फ बिल को कैबिनेट ने दी मंजूरी, बजट सत्र के दूसरे चरण में हो सकता है पेश

केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है. इस बिल को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में पेश किया जा सकता है. बता दें कि बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा. 13 फरवरी को वक्फ बिल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट संसद में पेश की गई थी. रिपोर्ट के आधार पर बिल का नया मसौदा तैयार किया गया है. अब केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है.

जेपीसी की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट ने वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है. 19 फरवरी को हुई बैठक में अधिकांश संशोधनों को स्वीकृति मिल गई, जिससे बजट सत्र के दूसरे चरण में इस विधेयक को पेश करने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, विपक्षी दलों ने इस पर अपनी असहमति जताई है. अगस्त 2024 में लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक को विस्तृत समीक्षा के लिए जेपीसी को भेजा गया था. इसके बाद समिति ने 655 पन्नों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की, जिसमें कई महत्वपूर्ण संशोधन सुझाए गए. अब सरकार इस संशोधित विधेयक को संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है.

error: Content is protected !!