दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक में तीन बड़े फैसलों पर मुहर लगी है. मंत्रिमंडल ने देश में चार नए सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की मंजूरी दे दी है. इन परियोजनाओं पर करीब 4,594 रुपये खर्च किए जाएंगे. ये परियोजनाएं ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में शुरू होंगी. इसके अलावा लखनऊ मेट्रो के फेस 1B को मंजूरी दी गई है, जिसके लिए 5801 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. ताटो -II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 700 MW को मंजूरी मिली है, जिसके लिए 8146 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. ऐसी 6 परियोजनाएं पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं और आज इसमें चार नई परियोजनाएं जोड़ी गई हैं. ये ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में हैं, जिन पर 4,594 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ एक बड़ा शहर है. यहां मेट्रो की बहुत जरूरत है इसलिए लखनऊ मेट्रो के चरण 1B को 5,801 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी गई है. वैष्णव ने कहा भारत स्वच्छ विकास और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्ध है. इस संबंध में आज 8,146 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 700 मेगावाट की ताटो II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई.
