राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को कैबिनेट की मंजूरी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में भारत को राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी के लिए दावेदारी की मंजूरी दी गई. कैबिनेट ने इस आयोजन के लिए अहमदाबाद को आदर्श मेजबान बताया है, क्योंकि वहां विश्व स्तरीय स्टेडियम और आधुनिक खेल सुविधाएं मौजूद हैं. यह फैसला भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की सहमति के कुछ ही दिनों बाद आया है. भारत ने अपनी दावेदारी का इरादा जताते हुए जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं. बोली जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 है और IOA अगले 48 घंटे में बाकी प्रक्रिया पूरी कर सकता है.

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, इस आयोजन का प्रमुख स्थल बन सकता है. यहां 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल भी खेला गया था. अगर भारत की बोली सफल होती है, तो 72 देशों के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. सरकार का मानना है कि इतने बड़े खेल आयोजन से रोज़गार के मौके, पर्यटन में बढ़ोतरी, और स्थानीय व्यापार को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही खेल विज्ञान, लॉजिस्टिक्स, आईटी, और प्रसारण जैसे क्षेत्रों में भी नए अवसर मिलेंगे. कैबिनेट ने कहा कि यह आयोजन देश के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेगा और देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा. अगर बोली सफल होती है, तो यह भारत के लिए दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी होगी — पहली बार 2010 में दिल्ली में हुई थी.

error: Content is protected !!