न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. प्रदेश में दो सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 अक्तूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही दो श्योपुर और सीहोर जिले में आचार संहिता लागू हा गई है. भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इसके संदर्भ में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर और सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उप चुनाव के लिए 18 से 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी. वहीं, 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. वोटिंग 13 नवंबर एवं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
बता दें कि प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होना है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बुधनी सीट खाली है जबकि श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक रहे रामनिवास रावत भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके चलते यह सीट भी खाली चल रही थी. कांग्रेस ने अभी तक इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए हैं. जबकि बीजेपी ने विजयपुर सीट पर रामनिवास रावत को उम्मीदवार बनाया है. बुधनी सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है.