बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के साथ ही मंगलवार को सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा, ओडिशा की नुआपड़ा और तेलंगाना की जुबली हिल्स शामिल हैं। इन सभी सीटों के परिणाम 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ घोषित किए जाएंगे। दोपहर 1 बजे तक मिजोरम में 56.35% और झारखंड में 54.08% मतदान के साथ सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि तेलंगाना में अब तक सिर्फ 31.94% लोगों ने मतदान किया है। पंजाब में 36.62%, जम्मू-कश्मीर में 42.07%, ओडिशा में 51.42% और राजस्थान में 47.77% वोटिंग हुई है।
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर BRS उम्मीदवार मंगंती सुनीता ने परिवार के साथ मतदान किया। यह सीट उनके पति और दिवंगत विधायक मंगंती गोपीनाथ के निधन के बाद खाली हुई थी। वहीं, ओडिशा में ईवीएम ट्रक शिफ्टिंग के विपक्षी दल BJD के आरोपों को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर.एस. गोपालन ने पूरी तरह खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि जांच में ऐसे किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू-कश्मीर में नगरोटा सीट पर भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि बडगाम में एनसी, पीडीपी और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है।


