न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में एक दंपती द्वारा आत्महत्या करने के मामले सियायी हलचल तेज हो गई है. बता दें कि आष्टा के शंतिनगर में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. दरअसल, ईडी ने 5 दिसंबर को मनोज परमार के कई छिकानों पर छापेमारी की थी और उन्हें दिल्ली तलब किया था. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी की प्रताड़ना से तंग आकर दंपती ने यह कदम उठाया है.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आष्टा सिहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल जी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ED के Astt Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्महत्या कर ली.