कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में पलटी, 7 लोगों की मौत, कई घायल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है.

सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण के दौरान निर्माता कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दी है. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. बताया गया है कि विशाल कंपनी की यह बस (डब्ल्यूबी 76ए1548) कोलकाता से पटना जा रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी अजित कुमार विमल, गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. इसके बाद राहत और बचाव कार्य तेज किया गया.

घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है. इस हादसे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि घायल सभी लोगों को जल्द—जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें एवं दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.