महाराष्ट्र के अमरावती में 70 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र के अमरावती में एक बस अनियंत्रित होकर 70 फीट गही खाई में गिर गई. इस दुर्घना में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि घटना मेलघाट बॉर्डर के पास की बताई जा रही है. बस अमरावती से खंडवा की ओर जा रही थी. वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोग पुलिस के साथ रेस्क्यू के कार्य में जुट गए. जिसके बाद चिखलदरा पुलिस की मदद से घायलों को परदवाड़ा और अमरावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के समय बस में लगभग 50 लोग सवार थे. वहीं, पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन के कार्य में लगी हुई है.

error: Content is protected !!