महाराष्ट्र के नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में मास्टमाइंड फहीम शमीम खान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चटला दिया है. बुलडोजर से फहीम खान के घर के अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया. बता दें कि फहीम खान पर आरोप है कि उसके भड़काऊ भाषण के बाद लोग उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया.
फहीम शमीम खान पेशे से बुर्का बेचने का काम करता है. उसने भड़काऊ बयान वाले कुछ वीडियो जारी किए थे जिसके बाद लोग भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने जमकर बवाल किया. नागपुर हिंसा के अगले दिन मंगलवार को फहीम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
नागपुर में हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने फहीम खान समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का शहर प्रमुख भी है. ये कोई पहली बार नहीं है जब उसने भड़काऊ भाषण दिया हो. इससे पहले वह पुलिस को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है.
