कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्थित 25 साल पुरानी मदनी मस्जिद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाटा नगर पालिका क्षेत्र में बनी इस मस्जिद को लेकर प्रशासन ने दावा किया है कि यह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी।

इस मामले की जांच 18 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी। प्रशासन ने मुस्लिम पक्ष को तीन बार नोटिस जारी किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। प्रशासन जब मस्जिद पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा था, तभी मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट से 8 फरवरी तक के लिए स्टे ऑर्डर ले लिया था।

अब स्टे ऑर्डर की अवधि समाप्त होने के बाद, 9 फरवरी को प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मदनी मस्जिद पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया है। इस कार्रवाई को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

error: Content is protected !!