दिल्ली के करोल बाग में ढही इमारत, मलबे से निकाले गए 8 लोग

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर अंबेडकरनगर गली के हरध्यान सिंह रोड पर बुधवार की सुबह एक मकान ढह गया. मलबे में लोगों के दहे होने की आशंका जताई जा रही है. जानकरी के मुताबिक पुलिस को इस हादसे की सूचना सुबह करीब 9 बजे मिली. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां भेजी गई है. अभी तक 8 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है.  

वहीं, डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. यह हादसा ऐसी जगह हुआ जहां पर बहुत भीड़ और सड़कें तंग है. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अभी तक 8 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भेजा जा चुका है. अधिकारी ने बताया कि इसके मलबे में मकान में रहने वाले कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के कर्मियों सहित बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और बचाव अभियान अभी जारी है.

error: Content is protected !!